दीपिका-करीना से मजेदार होगा रोमांस करना: सिद्धार्थ

दीपिका-करीना से मजेदार होगा रोमांस करना: सिद्धार्थ

दीपिका-करीना से मजेदार होगा रोमांस करना: सिद्धार्थ मुंबई : बॉलीवुड के नए उभरते अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को करीना कपूर मनोरंजक और दीपिका पादुकोण आकर्षक लगती हैं और वह परदे पर इनके साथ रोमांस लड़ाने से पहले उन्हें प्रभावित करना चाहते हैं।

पीटीआई के साथ बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा, `दीपिका बहुत ही आकर्षक और रोचक हैं। मैं उन्हें मॉडलिंग के समय से जानता हूं लेकन उनसे कुछ समय से बातचीत नहीं हुई है। दीपिका से मिलना और उसे प्रभावित करना मजेदार होगा। शायद मुझे कुछ तैयारी करनी होगी।’

उन्होंनें कहा, `मैं करीना कपूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वे पर्दे पर और पर्दे के पीछे दोनों जगह रोचक हैं। उनसे इश्क की पींगे बढ़ाना काफी मजेदार होगा।’ सिद्धार्थ ने अपनी शुरुआत करण जौहर की फिल्म `स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर` से की थी। अब वह दूसरी बार फिल्म `हंसी तो फंसी` में परिणीति चोपड़ा के साथ दिखेंगें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 14:37

comments powered by Disqus