‘मैं सिंगल हूं, लेकिन अभी शादी नहीं करूंगी’

‘मैं सिंगल हूं, लेकिन अभी शादी नहीं करूंगी’

‘मैं सिंगल हूं, लेकिन अभी शादी नहीं करूंगी’ ज़ी मीडिया ब्यूरो

कोलकाता : अभिनेत्री कंगना रानौत का कहना है कि वह अपने जीवन साथी में ईमानदारी पसंद करेंगी। 26 वर्षीया अभिनेत्री ने सोमवार को कहा कि अभी वह अकेली हैं और उनके जीवन में कोई पुरुष साथी नहीं है।

एक ज्वैलरी शो रूम का उद्घाटन करने पहुंची कंगना ने कहा, ‘वह जीवन साथी में बहुत सारी अच्छाइयों की तलाश नहीं करती लेकिन वह चाहती हैं कि उनका जीवन साथी ईमानदार और खुले दिल का हो।’

शादी के बारे में पूछे जाने पर कंगना ने कहा, ‘मैं अभी अकेली हूं और मैं अभी किसी से शादी करने नहीं जा रही।’ इस मौके पर कंगना ने अपनी आगामी फिल्म `क्रिश 3` के बारे में भी बात की। कंगना के पास `उंगली`, `क्वीन`, `रज्जो` और `रिवॉल्वर रानी` जैसी फिल्में भी हैं।

वह विश्वास पाटिल की फिल्म `रज्जो` में एक नाचने वाली का किरदार निभा दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं। `क्रिश 3` 4 नवंबर को प्रदर्शित होनी है। इसमें ऋतिक रोशन सुपरहीरो बने हैं। फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और विवेक ओबरॉय भी हैं।

First Published: Monday, October 7, 2013, 20:18

comments powered by Disqus