Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 13:19

लॉस एंजेलिस: अभिनेता चार्ली शीन इस बात को लेकर नाराज है हैं हर कोई उनकी भावी पत्नी ब्रेट रोजी का जिक्र पोर्न हस्ती कह कर करता है। एक वेबसाइट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि जाहिर सी बात है कि मीडिया द्वारा ब्रेट को पोर्न हस्ती कहा जाना चार्ली को अच्छा नहीं लगता क्योंकि वह अब यह नहीं कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक नर्सिग स्कूल से स्नातक किया है।
सूत्र ने आगे कहा कि इसके अलावा ब्रेट रोजी उनका स्टेज नाम है, उनका वैध नाम स्कॉटिंग रोज हैं। वह चाहते हैं लोग उन्हें स्कॉटी कहें, जो उनके व्यक्तिगत जीवन का नाम है। चार्ली ने अपने प्रचारक से कहा है कि वह मीडिया से कहे कि वह रोजी को पोर्न हस्ती कहना बंद करे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 13:19