Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 23:17
कोलकाता : बीमार अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत बेहद गंभीर है। सेन की सांस लेने में समस्या बढ़ गई है और उनकी ऑक्सीजन का स्तर और गिर गया है। यह जानकारी सेन का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने आज दी।
दिन के समय उन्हें संकट का सामना करना पड़ा। इसके बाद चिकित्सकों ने आपात फैसला किया और उनके फेफड़े में जमा द्रव को निकालने के लिए नली लगाई ताकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ न हो। उन्होंने कहा कि सेन के रक्त शर्करा का स्तर नियंत्रण में है लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव चिंता का विषय है। सही तरीके से आहार नहीं ले पाने के कारण वह कमजोर हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि सेन को नेबुलाइजर भी दिया गया। क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा. सुब्रत मैत्रा ने बताया कि उनका गुर्दा सही तरीके से काम कर रहा है। वरिष्ठ फिजिशियन सुकुमार मुखर्जी से भी चिकित्सकों ने परामर्श लिया है। सेन को मुंह के जरिए जरूरी पोषक तत्व देने के प्रयास किए जा रहे हैं और पवन अग्रवाल और धीमान गांगुली उन्हें देख रहे हैं।
मैत्रा के नेतृत्व वाला चिकित्सकों का दल चौबीसों घंटे उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा है। श्वास नली में संक्रमण के बाद 82 वर्षीय अभिनेत्री को 23 दिसंबर को बेले व्यू क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर हो जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, माकपा नेता रॉबिन देव और बेलूरमठ और नरेंद्रपुर में रामकृष्ण मिशन के बौद्ध भिक्षु उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 23:17