Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 23:32

मुंबई : लगता है हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने हास्य शो `मैड इन इंडिया` में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं। यही वजह है कि उन्होंने होली पर एक चैनल की विशेष पेशकश में भाग लेने से इनकार कर दिया है। एक बयान में कहा गया कि विशेष शो के लिए सुनील को जलपरी का रूप धारण करना था और अब उनकी जगह हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने ले ली है।
एक सूत्र ने बताया, "सुनील `मैड इन इंडिया` पर ध्यान देना चाहते हैं क्योंकि इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।" सुनील जिस शो में `चुटकी` की भूमिका निभाते हैं उस शो के मेजबान मनीष पॉल हैं। शो में डॉली अहलुवालिया, श्वेता तिवारी और सिद्धार्थ जाधव जैसे अन्य कलाकार भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 23:29