Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 18:09
हास्य कलाकार कपिल शर्मा का कहना है कि उनके पूर्व सहयोगी हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने उनके मशहूर टेलीविजन शो `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` में लौटने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वह शो में अपनी `गुत्थी` का दोबारा स्वागत करके फूले नहीं समाएंगे।