छोटे पर्दे की अभिनेत्री ने सनी लियोन के साथ जमकर लगाए ठुमके

छोटे पर्दे की अभिनेत्री ने सनी लियोन के साथ जमकर लगाए ठुमके

छोटे पर्दे की अभिनेत्री ने सनी लियोन के साथ जमकर लगाए ठुमके मुंबई : छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और अभिनेत्री सनी लियोन ने एक धारावाहिक `पवित्र रिश्ता` के विशेष एपीसोड की शूटिंग की। जीटीवी के लोकप्रिय धारावाहिक `पवित्र रिश्ता` में मुख्य किरदार निभाने वाली अंकिता डिजायनर मनीष मल्होत्रा के परिधान में बेहद शानदार लग रही थीं। अभिनेत्री सनी लियोन अपनी आने वाली फिल्म `रागिनी एमएमएस2` के प्रचार करने के लिए धारावाहिक में आ रही हैं।

दोनों अभिनेत्रियों ने फिल्म के गाने `बेबी डॉल` पर साथ में नृत्य किया। अंकिता जहां सफेद रंग की डिजायनर साड़ी में शानदार लग रही थीं, वहीं सनी भी शिमरी बेज साड़ी में देसी अवतार में नजर आईं। एक सूत्र ने बताया कि अंकिता ने इस अवसर के लिए खुद जाकर मनीष मल्होत्रा की डिजायनर साड़ी खरीदी थी। यह एपीसोड बुधवार को प्रसारित होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 15:23

comments powered by Disqus