सनी लियोन अब `रागिनी एमएमएस-3` में भी काम के लिए तैयार

सनी लियोन अब `रागिनी एमएमएस-3` में भी काम के लिए तैयार

सनी लियोन अब `रागिनी एमएमएस-3` में भी काम के लिए तैयारमुंबई : अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` को मिली प्रतिक्रिया के बाद इसके तीसरे सीक्वल अर्थात `रागिनी एमएमएस 3` में भी अभिनय करने की इच्छा जाहिर की है। 21 मार्च को प्रदर्शित हुई `रागिनी एमएमएस 2` वर्ष 2011 की फिल्म `रागिनी एमएमएस` का सीक्वल है।

सनी ने यहां फिल्म के गीत `बेबी डॉल` की सफलता की पार्टी के मौके पर कहा कि अगर `रागिनी एमएमएस 3` बनी तो भले ही छोटी सी भूमिका में ही सही, लेकिन मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगी। पार्टी का आयोजन यहां मंगलवार को मीत ब्रदर्स अंजान ने किया। फिल्म की निर्माता एकता कपूर की तारीफ करते हुए सनी ने कहा कि मेरे ख्याल से एकता ने इसे अगले मुकाम पर ले जाने के लिए बहुत बेहतरीन काम काम किया है फिर चाहे यह गाने हों, अभिनय हो या कहानी। उन्होंने इस फिल्म के लिए जो कुछ किया, उन सभी में लाजवाब हैं।

भूषण पटेल निर्देशित `रागिनी एमएमएस 2` ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिनों में 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 26, 2014, 15:58

comments powered by Disqus