Last Updated: Friday, December 13, 2013, 22:15

बेंगलुरु : मुंबई में कैजाद गुस्ताद की ‘जैकपॉट’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर सुपर स्टार शाहरूख खान से मिल कर अभिनेत्री सनी लियोन का सपना शुक्रवार साकार हो गया।
अपनी हिन्दी फिल्म ‘जैकपॉट’ के प्रचार के लिए यहां आई सनी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि (शाहरूख से मिल कर) सपना साकार हो गया। मैं बॉलीवुड की प्रशंसक रही हूं और जिसे आप वर्षों से पर्दे पर देख रहे हैं, उनसे मिल कर आपको बहुत अच्छा लगेगा। वे बहुत ही सादगी भरे और विन्रम व्यक्ति हैं। फिल्म में अपने सह कलाकार नसीरूद्दीन शाह के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि मैं उनके साथ काम करूं। बॉलीवुड में उनका बहुत ज्यादा सम्मान है।
उन्होंने कहा कि नसीर के साथ काम करना मेरा सपना रहा। आप कैमरा के सामने या उससे हट कर उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 22:15