Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 16:11
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : पॉर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन अपनी आगामी फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में एक एक्शन सीन करते हुए घायल हो गईं। ‘टीना एंड लोलो’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें दोनों ही अभिनेत्रियों (सनी और करिश्मा तन्ना) को कई भारी-भारी स्टंट करने हैं। लेकिन एक ऐसा स्टंट कुछ गलत हो गया। फिल्म 'टीना एंड लोलो' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, क्योंकि सनी लियोन से पहले कुली में अमिताभ, अग्निपथ में ऋतिक रोशन और बॉस में अक्षय कुमार भी शूटिंग के दौरान चोटिल हुए थे। इससे जाहिर होता है सनी की यह फिल्म सुपरहिट होगी।
सनी की पसलियों में थोड़ी चोट पहुंची है और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए शूटिंग न करने की सलाह दी है। हालांकि सनी के मुंबई में सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच जाने की खबरें हैं।
निर्देशक देवांग ढोलकिया ने कहा, दोनों लड़कियों के एक्शन सीन के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश सनी को चोट लग गई। हमें खुशी है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है और हम उनके पेशेवर व्यवहार की सराहना करते हैं। दोनों ही लड़कियों ने अपने स्टंट खुद करने पर जोर दिया था इसलिए हमने उनके लिए बचाव के अतिरिक्त उपाय किए हैं।
सनी लियोन ने रीयलिटी शो `बिग बॉस-5` से मनोरंजन दुनिया की मुख्यधारा में कदम रखा था। और उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सनी ने बॉलीवुड में मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से इंट्री की। सनी लियोन बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से मौजूदगी का ऐहसास करा दिया। उसके बाद उनकी अगली हिंदी फिल्म `रागिनी एमएमएस-2` होगी और वह `जैकपॉट` में भी काम कर रही हैं। इसके अलावा सनी अब निर्देशक देवांग ढोलकिया की फिल्म `टीना एंड लोलो` में मारधाड़ वाली भूमिका निभाने जा रही हैं। इस फिल्म में अपने किरदार को सहज रूप में पर्दे पर उतारने के लिए वह ट्रेनिंग ले रही हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
सनी लियोन ने आइटम नंबर में भी सबको पछाड़ दिया, अपने पहले ही आइटम नंबर से वह सबके दिलों पर राज करती नजर आई। फिल्म `शूट एट वडाला` में आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` जैसे ही रिलीज हुआ और पूरी तरह से लोगों के दिलों पर छा गया।
First Published: Monday, November 11, 2013, 14:16