Last Updated: Monday, October 28, 2013, 19:14

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन को प्रतिष्ठित मदर टेरेसा सामाजिक न्याय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। दो बेटियां गोद लेने वाली 37 वर्षीय मॉडल अभिनेत्री ने यह सम्मान मिलने के बाद ट्विटर पर इसकी खबर दी।
सेन ने लिखा है, अच्छे लोग, कल रात मुझे मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला। बहुमूल्य। उन्होंने लिखा, मदर टेरेसा नाम का यह पुरस्कार मिलना क्या आह्लादपूर्ण अनुभव था। इससे पहले दलाईलामा और मलाला युसूफजई को यह मिल चुका है। वर्ष 1994 में मिस यूनीवर्स का खिताब मिलने के दौरान सुष्मिता ने मदर टेरेसा की प्रशंसा कर सराहना बटोरी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 17:45