Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 20:46

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि फिल्मोद्योग में वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक बने रहने के लिए 100 करोड़ की फिल्म से जुड़ना जरूरी है।
प्रियंका ने गुरुवार को कहा कि मैंने हमेशा ऐसी फिल्में करने की कोशिश की जो मुझे रोचक लगीं। लेकिन हमें वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक बने रहने के लिए 100 या 200 करोड़ की फिल्मों से जुड़ना होता है ताकि हम महिला उन्मुखी फिल्में कर पाए। यह लेने-देने जैसा है।
इकत्तीस वर्षीय अभिनेत्री ने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि अबतक महिला केंद्रित फिल्में 100 करोड़ की फिल्मी क्लब में शामिल नहीं हो पायी हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं नहीं जानती कि क्या यह एक त्रासदी है लेकिन यह सच है कि महिला प्रधान फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ नहीं बना पायी, हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। विद्या (बालान) की फिल्म। यहां तक कि मेरी फिल्म ‘फैशन’,‘सात खून माफ’ ने अच्छी कमाई की। यह एक सकारात्मक संकेत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 20:46