Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 19:29

नई दिल्ली : फिल्म ‘शादी के साइड इफेट्स’ में फरहान अख्तर ने विद्या बालन के पति का किरदार निभाया है। अभिनेता का कहना है कि इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में उनका किरदार पूरी तरह से विद्या बालन पर ही निर्भर करता है।
फरहान ने कहा कि निर्देशक साकेत चौधरी ने उन्हें बताया कि फिल्म में उनके साथ विद्या को लिया गया है क्योंकि फिल्म के लिए यह महत्वपूर्ण था कि दोनों अभिनेताओं के बीच अच्छी केमिस्ट्री हो। फरहान ने दिए साक्षात्कार में बताया कि विद्या एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। एक अभिनेत्री के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। जब आप किसी अच्छे अभिनेता के साथ काम करते हैं तो आपका अभिनय भी निखर जाता है। जब मैंने सुना कि फिल्म में मेरे साथ विद्या हैं तो यह मेरे बड़ी राहत की बात थी।
फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म वर्ष 2006 में आई ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ की सीक्वल है जिसमें राहुल बोस और मल्लिका शेरावत थे। फरहान (40) ने सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अधुना अख्तर से शादी की है और वे दो बेटियों के पिता हैं। लेकिन फरहान को फिल्म की शादीशुदा जिंदगी और खुद की शादीशुदा जिंदगी में कोई संबंध नजर नहीं आता। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 19:29