Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 11:42
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर अभी बच्चा प्लान नहीं कर रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार में अपने गर्भवती होने को लेकर छपी खबर को विद्या ने अफवाह बताया है।
गौर हो कि सुजॉय घोष की फिल्म `कहानी` में एक गर्भवती महिला का किरदार निभा चुकी विद्या ने कहा है कि वह अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं। इससे पहले खबरें थीं कि विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं और सुजॉय घोष की फिल्म `दुर्गा रानी सिंह` को छोड़ दिया है।
विद्या विद्या ने बीते दिनों कहा था कि जिस दिन उन्हें मां बनने की खबर मिलेगी वह अपनी खुशी जरूर लोगों के साथ बांटेंगी। फिलहाल अभी उनका फैमिली प्लान करने का इरादा नहीं है। आपको बता दें कि विद्या ने 2012 दिसंबर में यूटीवी मोशन के हेड सिद्धार्थ राय कपूर से शादी की थी।
अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, विद्या बालन मां बनने वाली हैं और इसलिए वह पिछले काफी दिनों से मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल के चक्कर लगाती दिख रही हैं। हालांकि पिछले दिनों भी ऐसी ही खबर आई थी जिसका जोरदार खंडन विद्या ने किया था। विद्या के गर्भवती होने की खबर ने सबको चौंका दिया था।
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 11:42