Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 15:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान रियलीटी शो बिग बॉस-7 में प्रतिभागी रही स्वीडिस-ग्रीक अभिनेत्री एली अवराम को प्रमोट करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि एली को एक फिल्म में काम देने का विचार कर रहे हैं। सलमान खान हाल ही खत्म हुए बिग बॉस-7 के होस्ट रहे हैं।
जब उनसे पूछा गया कि इली बड़े पर्दे पर आपके साथ नजर आएंगी, तब सलमान ने कहा, जब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उसे फिल्म में लेकर आएंगे तो आप इली को देख लेंगे। निश्चित तौर पर इली हमारे मन में है। एली ` मिकी वायरस ` से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की।
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 12:31