Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 18:09

मुंबई : साल 2013 में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दे चुकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनेत्री कंगना रनाउत की कायल हो गई हैं। कंगना की हालिया प्रदर्शित फिल्म `क्वीन` में उनके काम को देखकर दीपिका उनकी कायल हो गई हैं। दीपिका (28) ने शनिवार को कार्यक्रम एचटी मुंबई मोस्ट स्टाईलिस्ट अवार्ड में कहा, "मैंने `क्वीन` देखी और उसका प्रदर्शन देखकर मुझे ईष्या हो रही है। मुझे लगता है कि उसने कमाल का अभिनय किया है।"
फिल्म में एक महिला की भावनाओं को इतने खूबसूरत तरीके से दर्शाने के लिए दीपिका ने निर्देशक विकास बहल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "बेहद खूबसूरत फिल्म है। उन्होंने (निर्देशक) जिस तरह से एक लड़की की भावनाओं को फिल्माया है और दर्शाया है, यह बेहतरीन फिल्मों में से एक है और कमाल की है।"
सात मार्च को प्रदर्शित हुई `क्वीन` को दर्शकों और समीक्षकों की काफी तारीफें मिल रही हैं। फिल्म एक युवती की कहानी है, जो अपने हनीमून पर अकेले गई है और इस यात्रा के दौरान अपने अस्तित्व को तलाशती है। अभिनेता राजकुमार राव ने भी फिल्म में काम किया है।(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 00:16