Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 08:43

मुंबई: हास्य कार्यक्रम `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` में `दादी` के किरदार से लोकप्रिय हुए टेलीविजन अभिनेता अली असगर कहते हैं कि सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें फिल्म `किक` में काम करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह अपनी व्यस्तताओं की वजह से उसे नहीं कर सके। सलमान के साथ फिल्म `पार्टनर` में काम कर चुके अली को आशा है कि वह भविष्य में सुपरस्टार के साथ दोबारा काम करेंगे।
यहां इंडिया फैशन वीक के मौके पर अली ने बताया कि हम जब `बिग बॉस साथ-7` के लिए गए तो मुझे फिल्म `किक` के लिए प्रस्ताव मिला। सलमान भाई ने मुझसे एक फिल्म करने के लिए कहा। सेट पर सलमान ने कहा, `क्या तुम मेरे साथ एक फिल्म करोगे?` मैंने कहा, `हां, सर।` उसके बाद एक या दो सप्ताह के अंदर ही मुझे फिल्म के लिए प्रस्ताव मिला। उन्होंने कहा कि लेकिन दुर्भाग्यवश मैं अपने धारावाहिकों की वजह से वह फिल्म नहीं कर सका। आशा है कि भविष्य में उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 08:43