Last Updated: Friday, March 14, 2014, 19:13

मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म `मैं तेरा हीरो` में लिप किस का दृश्य फिल्माया है। यह वरुण की दूसरी फिल्म है। आने वाली फिल्म `मैं तेरा हीरो` में वरुण अपनी सहकलाकार अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज का चुंबन लेते दिखाई देंगे।
वरुण की पहली फिल्म `स्टूडेंड ऑफ द ईयर` थी। जबकि उनकी दूसरी फिल्म के निर्देशक उनके पिता डेविड धवन हैं। वरुण ने इस फिल्म में अपने दो नायिकाओं इलियाना और नरगिस फाकरी के साथ बेहतर तालमेल दिखाया है। एक सूत्र के मुताबिक, वरुण और इलियाना के चुंबन दृश्य को काफी पसंद किया जाएगा।
बालाजी मोशन पिक्च र्स की फिल्म चार अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 19:13