Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 14:34
अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज ने फिल्म `वांटेड` में काम करने से मना कर दिया था, जिसके कारण उन्होंने बड़े पर्दे पर अभिनेता सलमान खान के साथ रोमांस का मौका भी गंवा दिया था। लेकिन अब इलियाना उम्मीद कर रही हैं कि उन्हें सलमान के साथ काम करने का कोई और मौका मिल जाएगा। `वांटेड` तेलुगू भाषा की हिट फिल्म `पोकिरी` का संस्करण है।