Last Updated: Friday, December 6, 2013, 11:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ को हाल ही में एशिया की सबसे सेक्सी महिला होने का खिताब मिला है। यह खिताब यकीकन उन्हें चौथी बार हासिल हुआ है लेकिन बॉलीवुड की बात करे तो बॉक्स ऑफिस पर निश्चित रुप से दीपिका पादुकोण का सिक्का चल रहा है। उनका जादू सर चढ़कर बोल रहा है।

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा है जिनकी चार फिल्मों ने लगातार कामयाबी के झंडे गाड़े है और 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। रेस-2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और रामलीला ये वो फिल्में है जिसने दीपिका को 2013 का सबसे सफलतम अदाकारा बना दिया है।

दूसरी तरफ बूम से अपना फिल्मी सफर शुरू करनेवाली कैटरीना कैफ की उम्मीदें धूम-3 पर टिकी है जो इसी महीने रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म राजनीति, एक था टाइगर, जब तक है जान उनकी सफल फिल्में रही है। खासकर राजनीति और फिल्म एक था टाइगर में उनके अभिनय की तारीफ हुई है।
First Published: Friday, December 6, 2013, 09:27