सलमान के साथ मेरी फिल्म होगी खास : दीपिका

सलमान के साथ मेरी फिल्म होगी खास : दीपिका

सलमान के साथ मेरी फिल्म होगी खास : दीपिकामुंबई: बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण, हालांकि अभी तक सलमान खान के साथ पर्दे पर नजर नहीं आई हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब कभी भी वह सलमान के साथ काम करेंगी, वह फिल्म खास होगी। शाहरुख अभिनीत `ओम शांति ओम` से बॉलीवुड में अपना आगाज करने वाली दीपिका ने बताया कि मैं सलमान के साथ काम करना चाहती हूं। जब कभी भी मैं और सलमान साथ होंगें, वह फिल्म खास होगी।

सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में दीपिका और सलमान के साथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन दीपिका का कहना है कि फिल्म के लिए उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया है।

`गोलियों की रासलीला राम-लीला` की सफलता का आनंद ले रहीं दीपिका ने कहा कि ये खबरें गलत हैं। फिल्म को लेकर मुझसे कोई कोई बात नहीं की गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 13:04

comments powered by Disqus