सलमान से शादी के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लूंगी: एल्ली एवराम

सलमान से शादी के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लूंगी: एल्ली एवराम

सलमान से शादी के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लूंगी: एल्ली एवरामनई दिल्ली : नवोदित अभिनेत्री एल्ली एवराम का कहना है कि वह बॉलीवुड के स्टार सलमान खान के शादी के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लेगी। सलमान रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की मेजबानी के दौरान मजाक में कई बार एल्ली से फ्लर्ट करते हुए नजर आए।

एल्ली ने मजाक में कहा, ‘‘मैं उनके प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लूंगी।’’ ‘मिकी वायरस’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली 23 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह सलमान को इतना नहीं जानतीं कि उनके साथ संबंध बनाने के बारे में सोचें। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 18:38

comments powered by Disqus