युक्ता मुखी और उनके पति टुली ने कोर्ट से कहा: सौहार्दपूर्ण समाधान संभव नहीं

युक्ता मुखी और उनके पति टुली ने कोर्ट से कहा: सौहार्दपूर्ण समाधान संभव नहीं

युक्ता मुखी और उनके पति टुली ने कोर्ट से कहा: सौहार्दपूर्ण समाधान संभव नहींमुंबई : पूर्व विश्व सुंदरी युक्ता मुखी और उनसे अलग रह रहे उनके पति प्रिंस तुली ने अपने वकीलों के जरिए सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उनके वैवाहिक विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान संभव नहीं है।

मुखी के वकील जमशेद मिस्त्री और तुली के वकील फिजी फेडरिक ने अदालत में बयान दिया कि उन दोनों के बीच समझौते पर पहुंचना बहुत कठिन है।

न्यायमूर्ति साधना जाधव ने कहा कि दस्तावेजों का अध्ययन करने और दंपति से चैंबर में मिलने के बाद पाया कि दोनों के लिए पारिवारिक विवाद का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान करना कठिन होगा।

न्यायाधीश ने इसके बाद तुली की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 21 अक्तूबर तक स्थगित कर दी। उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा दायर कथित क्रूरता और घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी की आशंका जताई है।

न्यायाधीश ने हाल ही में दंपति को अपने चैंबर में बुलाया था और उनसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले का समाधान निकालने को कहा था। बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली थी लेकिन युक्ता और तुली समझौते की संभावना नहीं देख सके और न्यायाधीश को उसी अनुसार सूचित कर दिया।

31 अगस्त को सत्र अदालत ने प्रिंस तुली की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उसी अदालत ने गिरफ्तारी से उन्हें संरक्षण प्रदान किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 14, 2013, 19:44

comments powered by Disqus