नींद की कमी से बच्चों में मोटापे का खतरा

नींद की कमी से बच्चों में मोटापे का खतरा

नींद की कमी से बच्चों में मोटापे का खतरान्यूयॉर्क: शोधकर्ताओं के अनुसार, शैशवकाल और बाल्यावस्था के दौरान नींद की कमी की वजह से मोटापा और चर्बी बढ़ने या बाद में पूरे शरीर पर चर्बी बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। शोध में उस विशेष अवधि के बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला, जिसमें नींद की कमी की वजह से बाद में मोटापे पर अधिक प्रभाव पड़ा था।

अमेरिका में मासजनरल हॉस्पिटल फॉर चिल्ड्रन (एमजीएचएफसी) के बाल रोग प्रमुख एल्सी टावेरस ने कहा कि प्रारंभिक बाल्यावस्था में जरूरत से कम नींद लेना मोटापा और चर्बी बढ़ने का एक स्वतंत्र और पुख्ता कारक है।

टावरेस ने कहा कि हम वजन पर पड़ने वाले नींद के प्रभाव की विशेष `महत्वपूर्ण अवधि` नहीं खोज पाए। प्रारंभिक बाल्यावस्था में किसी भी समय नींद की कमी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। यह शोध पीडीऐट्रिक्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 08:37

comments powered by Disqus