26/11 : पाकिस्तान को सौंपे गए पांच अहम दस्तावेज

26/11 : पाकिस्तान को सौंपे गए पांच अहम दस्तावेज

नई दिल्ली : लश्करे तयैबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत मुंबई हमलों के सात मुख्य आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान में कार्रवाई के लिए भारत ने पाकिस्तान को पांच मुख्य दस्तावेज सौंप दिए हैं। ये दस्तावेज लगभग 600 पृष्ठों के हैं।

इन दस्तावेजों में मुंबई हमला मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले की असल प्रति, मारे गए नौ आतंकियों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टरों और मामले की जांच करने वाले व गवाहों को समन भेजने वाले प्रमुख जांचकर्ता अधिकारी के बयान शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अन्य दो दस्तावेजों में से एक दस्तावेज अतिरिक्त प्रमुख मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की कार्यवाही से जुड़ा दस्तावेज है। आयोग ने पिछले माह मुंबई की यात्रा की थी। दूसरा दस्तावेज पाकिस्तान के वरिष्ठ सरकारी वकील का वह आवेदन है, जिसमें उन्होंने अतिरिक्त प्रमुख मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से उन चीजों को दिखाने का अनुरोध किया है जो आतंकियों के पास से बरामद की गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 15:28

comments powered by Disqus