Last Updated: Thursday, November 7, 2013, 10:38
वाशिंगटन : आम आदमी पार्टी (आप) को चुनावी अभियान में कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क का समर्थन मिल गया है जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, हंगरी और सिंगापुर के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हैं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस नेटवर्क को सितंबर में पेश किया गया था जहां 40 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्र स्नातक की पढ़ाई से कुछ समय निकालकर ‘आप’ के लिए स्वयंसेवा करने की पहल कर रहे हैं।
साहिल कुमार ने कहा, ‘छात्र अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) से प्रभावित हैं। भारत में भ्रष्टाचार और आम आदमी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के आप के मुख्य सिद्धांत दुनिया भर के छात्रों और युवा पेशेवरों को प्रेरित कर रहे हैं।’ आईआईटी फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष साहिल इस नेटवर्क के संयोजक और सह संस्थापक हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 7, 2013, 10:38