Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 19:44
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ `कड़ी कार्रवाई` की मांग की। मंत्री ने `सेक्स और नशे के कारोबारियों` के खिलाफ अभियान चलाया जिससे चार युगांडाई महिलाओं का कहना है कि उन्हें संकट का सामना करना पड़ा। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात के दौरान यह मांग रखी। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर उपराज्यपाल से मुलाकात करने गया था।
लवली ने मीडिया से कहा कि जंग ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मुद्दे की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बात पर हैरत कर रही है कि क्या मंत्री के लिए वह कानून नहीं है जो आम आदमी के लिए है।
लवली ने कहा कि हम कानून मंत्री के खिलाफ उचित पुलिस कार्रवाई चाहते हैं, भले ही उनकी गिरफ्तारी ही क्यों न हो जाए। उन्होंने कहा कि उनके साथ आम आदमी के जैसा बर्ताव होना चाहिए, न कि खास आदमी की तरह। दक्षिणी दिल्ली के एक इलाके में कथित सेक्स एवं नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता सोमनाथ भारती निशाने पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 19:44