केदारनाथ के बाद आज से बद्रीनाथ के कपाट खुले

केदारनाथ के बाद आज से बद्रीनाथ के कपाट खुले

केदारनाथ के बाद आज से बद्रीनाथ के कपाट खुलेदेहरादून : गढ़वाल हिमालय की उंची पहाड़ियों पर स्थित भगवान विष्णु के धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद आज तड़के श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये ।

बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही सभी चारधामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोले जा चुके हैं । गत वर्ष आयी प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुई चारधाम यात्रा को सुगम और सुचारू ढ़ंग से चलाने के लिये राज्य सरकार और प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सहित सभी प्रकार की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं । श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि दस हजार फुट से ज्यादा की उंचाई पर स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद तड़के चार बजकर पांच मिनट पर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये ।

उन्होंने बताया कि मंदिर के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नम्बूरी ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों तथा मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के पट खोले ।

गोदियाल ने कहा कि मंदिर के द्वार खोले जाने के दौरान कल रात हुई बारिश के बाद बढ़ी ठंड के बावजूद करीब ढाई हजार श्रद्धालु भी मौजूद थे जिन्होंने कतारबद्ध होकर भगवान विष्णु के दर्शन कर पूजा अर्चना की । उन्होंने बताया कि अब तक पूजा अर्चना कर चुके करीब 5,000 श्रद्धालुओं में से करीब 90 फीसदी तीर्थयात्री देश विदेश के विभिन्न हिस्सों से आये हैं और लोगों में भगवान के दर्शन और पूजा को लेकर भारी उत्साह है । (एजेंसी)

First Published: Monday, May 5, 2014, 12:39

comments powered by Disqus