Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 10:09

इलाहाबाद : भाजपा महासचिव अमित शाह ने मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा प्रमुख प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पाले बैठे हैं जबकि वह उत्तर प्रदेश में स्थिति से निपटने में अक्षम हैं।
नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी शाह ने यहां कहा कि वह राज्य में स्थिति से निपटने में अक्षम हैं, जहां उनकी पार्टी सत्ता में है लेकिन देश का प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पाले बैठे हैं।
उन्होंने संप्रग सरकार पर भ्रष्ट लोगों को बचाने और कांग्रेस पार्टी के राजनैतिक विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए सीबीआई का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 10:09