Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 14:51

नई दिल्ली : भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 2014 के आम चुनाव में स्थिर सरकार की जरूरत का स्वागत करते हुए उनके इस विचार से सहमति जताई कि लोकलुभावन अराजकता कभी भी शासन का विकल्प नहीं हो सकता।
गणतंत्र दिवस पर पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराने के बाद राजनाथ ने कहा, ‘राष्ट्रपति का अभिभाषण अच्छा था। मैं उनके इस विचार का समर्थन करता हूं कि देश में स्थित सरकार की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘अराजक राजनीतिक संबंधी राष्ट्रपति की टिप्पणी का भी मैं स्वागत करता हूं।’ समझा जाता है कि इसका उल्लेख दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाल के विरोध प्रदर्शन से था जो कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने को लेकर थी।
गणतंत्र के 65 वर्षों की यात्रा का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश अभी उन लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाया है जो उसने तय किया था। देश की वर्तमान आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति पर सचेत करते हुए राजनाथ ने कहा कि इन चुनौतियों का तत्काल समाधान निकाले जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी को गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं लेकिन हकीकत यह है कि हम उन लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाए जिसकी हमने उम्मीद की थी। देश के समक्ष आर्थिक, राजनीति से आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा संबंधी कई चुनौतियां हैं।’ संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं के प्रति कम होने सम्मान के पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं का मान कम किया गया है। इसे बहाल किए जाने के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 26, 2014, 14:51