Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 19:30

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) : अन्ना हजारे ने संसद में जनलोकपाल विधेयक तत्काल पारित कराने को लेकर सरकार पर दबाव डालने के लिए मंगलवार को यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी।
हजारे ने अपना उपवास शुरू करने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उपवास शुरू करने से पहले एक स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना की और ईश्वर से जनलोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए कहा।’’
हजारे ने कहा, ‘‘राष्ट्र निर्माण की दिशा में जनलोकपाल विधेयक एक बड़ा कदम होगा।’’ कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि समय आ गया कि संप्रग सरकार अपने वादे पूरे करे या सत्ता छोड़े।
जनलोकपाल विधेयक की मांग को लेकर दिल्ली में कई बार अनशन कर सुखिर्यों में आए अन्ना हजारे इस बार अपने मूल गांव रालगेण सिद्धि के यादव बाबा मंदिर में उपवास कर रहे हैं। हजारे ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में मिली करार हार के बाद कांग्रेस को वास्तविकता समझनी चाहिए और संसद के शीत सत्र में लोकपाल बिल पारित कराना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संसद में सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा निरोधक विधेयक पारित कराने का वादा कर सकते हैं तो वह ऐसा ही भ्रष्टाचार विरोधी विलंबित कानून के लिए क्यों नहीं कर सकते।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने उपवास के समर्थन के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल का रालेगण सिद्धि आने पर स्वागत करेंगे, गांधीवादी नेता ने कहा, ‘‘केजरीवाल समेत हर किसी का स्वागत है। लेकिन एकमात्र शर्त है कि वह किसी राजनीतिक दल का बैनर लेकर ना आए।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 19:30