Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 00:24
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली/रालेगण सिद्धि : संसद में जनलोकपाल विधेयक पारित कराने की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। हजारे ने केन्द्र से अपना वादा पूरा करने की मांग की। सर्द मौसम का सामना करते हुए महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अपने गांव में मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे 76 वर्षीय हजारे ने साफ कर दिया कि जब तक भ्रष्टाचार निरोधी कानून पारित नहीं होता, वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे। वह ‘जनतंत्र मोर्चा’ के बैनर तले यादवबाबा मंदिर के निकट अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं।
उधर, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए गुरुवार को रालेगण सिद्धि जाएंगे, जहां वह संसद में जन लोकपाल विधेयक को पारित किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
आप नेता ने कहा कि वह और उनके साथ कुमार विश्वास गुरुवार को रालेगण सिद्धि जाएंगे, लेकिन वह उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे एवं दर्शकों के बीच बैठेंगे क्योंकि हजारे ने कहा था कि वह किसी भी राजनीतिक नेता के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। केजरीवाल ने यहां स्वयंसेवकों की एक सभा में कहा कि हम हृदय से अन्ना हजारे का समर्थन करते हैं और हम भौतिक, भावनात्मक और वित्तीय रूप से उनके साथ हैं। गुरुवार को मैं और कुमार विश्वास रालेगण सिद्धि जाएंगे। लेकिन उनकी इस भावना कि वह किसी राजनीतिक नेता के साथ मंच साझा नहीं करेंगे, का सम्मान करते हुए हम दर्शकों के बीच बैठेंगे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले 76 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ठंड के बाद भी महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के अपने गांव में मंगलवार को उपवास पर बैठ गए। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक यह भ्रष्टाचार विरोधक विधेयक पारित नहीं हो जाता तबतक वह अपना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। चार दिसंबर के दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराने वाले केजरीवाल ने वर्तमान लोकपाल विधेयक को जोकपाल विधेयक कहा और सवाल किया कि क्या यह वही लोकपाल विधेयक है जो अन्ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज बयान दिया कि लोकपाल लोकसभा में पारित हो गया लेकिन राज्यसभा में अटका पड़ा है। लोकसभा ने जो विधेयक पारित किया वह वाकई जोकपाल विधेयक है।
First Published: Thursday, December 12, 2013, 00:24