राइट टू रिजेक्ट, राइट टू रिकॉल से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा: अन्ना

राइट टू रिजेक्ट, राइट टू रिकॉल से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा: अन्ना

राइट टू रिजेक्ट, राइट टू रिकॉल से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा: अन्ना रालेगण सिद्धि : गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि जनलोकपाल, राइट टू रिजेक्ट, राइट को रिकॉल से देश का 80 फीसदी भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। उनका कहना है कि राजनेता यह नहीं चाहते कि भ्रष्टाचार खत्म हो। इसी के लिए 25 साल से लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसीलिए अनशन किया गया था। सरकार ने मंत्री भेजे और संसद में प्रस्ताव पारित हो गया। लेकिन, सोनिया गांधी, पीएम और संसद के आश्वासन के बाद भी धोखा हुआ।

गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र पर ‘धोखा देने’ और जनलोकपाल विधेयक के वायदे से मुकरने का आरोप लगाया और कहा कि वह भ्रष्टाचार विरोधी कानून को संसद से पारित कराने के लिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे । हजारे ने कहा कि जनलोकपाल विधेयक पारित करने में विफलता चार राज्यों में हाल में हुए चुनावों में कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण है ।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया जिन्होंने उचित जवाब दिया है । हजारे ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संसद में सांप्रदायिक हिंसा विधेयक को पारित कराने का संकल्प ले सकते हैं तो वह ऐसा भ्रष्टाचार विरोधी कानून के मामले में क्यों नहीं कर सकते ।

हजारे ने दिल्ली में हुए अपने पूर्व के अनशन को याद करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर कहा था कि सरकार जनलोकपाल विधेयक लाने के लिए तैयार है और कहा था कि कृपया अपना अनशन समाप्त कर दीजिए । मैंने उन पर विश्वास किया और अपना अनशन खत्म कर दिया । उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता था कि यह संप्रग सरकार जनता को और मुझे धोखा देगी । हजारे ने कहा कि सरकार ने लिखित में वायदा किया था, लेकिन दो साल गुजर जाने के बावजूद आज तक उसे पूरा नहीं किया । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 12:58

comments powered by Disqus