किसी इकाई के गठन से पहले इजाजत ले सेना: रक्षा मंत्रालय

किसी इकाई के गठन से पहले इजाजत ले सेना: रक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने थलसेना को निर्देश दिया है कि भविष्य में किसी तरह की इकाई का गठन करने से पहले वह सरकार से इजाजत ले। पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत) वीके सिंह के कार्यकाल में गठित की गई टेक्निकल सपोर्ट डिवीजन (टीएसडी) नाम की जासूसी इकाई पर पैदा हुए विवाद के बाद सरकार ने थलसेना को यह निर्देश दिया है।

टीएसडी के सिलसिले में थलसेना द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि भविष्य में किसी तरह की नयी इकाई का गठन करने से पहले वह सरकार से अनुमति ले। थलसेना मुख्यालय ने रक्षा मंत्रालय से ऐसा कोई निर्देश मिलने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 13:37

comments powered by Disqus