Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 13:46
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी तो अरुण जेटली उप-प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री बनेंगे। बादल ने शुक्रवार को अटारी में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
हालांकि बादल के बयान पर अरुण जेटली ने कहा, 'बादल का बयान महज चुनाव प्रचार का हिस्सा है, मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, पार्टी का हर फैसला मान्य होगा'
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह के सामने चुनाव मैदान में हैं। बादल के इस बयान से भाजपा सकते में हैं।
गौरतलतब है कि पंजाब के अटारी में शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण जेटली की पहली रैली थी। मंच से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जनता के सामने अरुण जेटली का परिचय भावी उप-प्रधानमंत्री के रूप में करवाया। बादल ने कहा, अगर आपने इन्हें जिताकर सत्ता में लाएंगे तो यह उप-प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री बन सकते हैं।
बादल के इस बयान के बाद एक बार फिर भाजपा में नाराजगी का दौर शुरू हो सकता है। यह तय है कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है तो जेटली को कोई बड़ी जिम्मेदारी जरूर मिल सकती है।
बादल के बयान के बाद पहली प्रतिक्रिया में शिवसेना ने कहा कि अरुण जेटली के नाम पर आपत्ति नहीं है लेकिन सुषमा स्वराज का नाम क्यों नहीं लिया जा रहा? शिवसेना प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए पहले से ही सुषमा का पक्ष लेती आई है।
समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, सरकार बनने से पहले ही विभागों का बंटवारा हो गया।
First Published: Saturday, March 22, 2014, 10:18