जेटली ने वीरभद्र को मानहानि का केस दर्ज कराने की दी चुनौती

जेटली ने वीरभद्र को मानहानि का केस दर्ज कराने की दी चुनौती

नई दिल्ली : भाजपा नेता अरुण जेटली ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को चुनौती दी कि एक निजी बिजली कंपनी से कथित रिश्वत लेने के उनके आरोप पर वह मानहानि का मामला दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर अदालत में वह एक-एक आरोप पर उनसे जिरह करेंगे।

जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वह मेरे खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल करने पर विचार करेंगे। ऐसा करने का उन्हें पूरा अधिकार है। ऐसा करने पर मैं सचाई को सामने लाऊंगा और इन सारे मुद्दों पर उनसे जिरह करूंगा।’ भाजपा नेता ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ उनके पास काफी सुबूत हैं।

उन्होंने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी लपेटते हुए कहा कि वे सार्वजनिक रूप से यह बताएं कि वे ऐसा क्यों महसूस करते हैं कि वह (वीरभद्र) ‘निर्दोष’ हैं। वीरभद्र ने भाजपा नेता के आरोपों से इंकार करते हुए इसे ‘दुर्भावनापूर्ण प्रचार’ बताया है।

जेटली ने सोमवार को सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा और राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वह उनके विरूद्ध कार्रवाई को आगे बढ़ाने को कहेंगे या घूसखोरी के प्रति ‘दिखावटी गुस्सा’ही दिखाते रहेंगे। उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

उन्होंने दावा किया कि वीरभद्र के विरूद्ध भ्रष्टाचार के मामलों के ‘पक्के सुबूत’ हैं। इस संदर्भ में उन्होंने साई कोठी पन बिजली परियोजना और उससे जुडे मैसर्स वेंचर एनर्जी एंड टेक्नालॉजी प्रा. लि मामले का उल्लेख किया है। भाजपा नेता ने कहा कि इस बारे में 20 दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ वह प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं और ये दस्तावेज सीबीआई को भी दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 20:19

comments powered by Disqus