अरविंद केजरीवाल कश्मीर में जनमत संग्रह के खिलाफ

अरविंद केजरीवाल कश्मीर में जनमत संग्रह के खिलाफ

अरविंद केजरीवाल कश्मीर में जनमत संग्रह के खिलाफनई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सेना की तैनाती बरकरार रखने के मसले पर जनमत संग्रह कराने का सवाल ही नहीं पैदा होता। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों की भावनाओं का हरहाल में सम्मान किया जाना चाहिए।

केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी के सदस्य प्रशांत भूषण के विचारों से खुद को अलग रखते हुए कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सेना की तैनाती आंतरिक सुरक्षा का मामला है। इस मुद्दे पर जनमत संग्रह करने का सवाल ही नहीं उठता।

आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादियों से निपटने के लिए भारतीय सेना की तैनाती पर निर्णय जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए। केजरीवाल ने हालांकि कहा कि स्थानीय लोगों की इच्छा को ध्यान में रखा जाना चाहिए, अन्यथा यह लोकतंत्र के लिए खतरा होगा। लेकिन हमारी पार्टी किसी तरह के जनमत संग्रह के पक्ष में नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 16:02

comments powered by Disqus