रोड शो के दौरान कांग्रेस, भाजपा पर बरसे केजरीवाल

रोड शो के दौरान कांग्रेस, भाजपा पर बरसे केजरीवाल

रोड शो के दौरान कांग्रेस, भाजपा पर बरसे केजरीवाल मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ बढ़ाने के प्रयासों के तहत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी या राहुल गांधी सत्ता में आ गए तो भी भ्रष्टाचार और महंगाई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने समाजवादी पार्टी और बसपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव एवं मायावती, दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले लंबित हैं। केजरीवाल ने एक रोड रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भले ही सत्ता में राहुल गांधी आए या नरेन्द्र मोदी, मूल्यवृद्धि और भ्रष्टाचार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन दोनों दलों से सावधान रहिए।’

उन्होंने कहा, ‘ये बसपा एवं सपा, मुलायम सिंह एवं मायावती, दोनों के खिलाफ सीबीआई अदालत में मामले लंबित हैं।’ आप नेता ने रिलायंस गैस मूल्य निर्धारण मुद्दे पर चुप रहने के लिए कांग्रेस एवं भाजपा को लताड़ा। दिल्ली की आप सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के खिलाफ कृष्णा गोदावरी गैस मूल्य निर्धारण मुद्दे में कथित अनियमितता पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था।

केजरीवाल ने कहा, ‘कांग्रेस ने अंबानी को हटने (सत्ता से) का तोहफा दिया। मैंने इस मुद्दे पर मोदी को लिखकर उनकी राय मांगी थी लेकिन उन्होंने पत्र का जवाब नहीं दिया।’ केजरीवाल ने कहा कि अगले माह से गैस के दाम बढ़ेंगे और इसका प्रभाव हर किसी पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘एक अप्रैल से मूल्य में भारी वृद्धि होगी। इस गैस की लागत अंबानी को एक डॉलर पड़ेगी लेकिन वह आठ डॉलर पर वितरित करेंगे।’

आप नेता ने कहा, ‘गैस खाद बनाने के लिए प्रयुक्त होती है जिसका मतलब है कि खाद की कीमत बढ़ने से गेहूं, चावल, फलों के दाम बढ़ेंगे। गैस का उपयोग बिजली एवं सीएनजी में भी होता है जिसका मतलब है कि बिजली की दर एवं परिवहन कीमतें बढ़ेंगी।’ मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शीला दीक्षित के खिलाफ 5 प्राथमिकी दर्ज करवायी थी, मोदी ने राबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई जो राजस्थान में भूमि सौदों में कथित रूप से शामिल हैं।

यह रोड शो रविवार को हरदोई से शुरू होगा तथा उन्नाव होता हुआ कानपुर पहुंचेगा। कानपुर में केजरीवाल एक रैली को संबोधित करेंगे। हरियाणा के रोहतक में पिछले सप्ताह हुई रैली के बाद कानपुर में यह दूसरी रैली भी लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय मुहिम का हिस्सा है।

रैली तीन मार्च को दिल्ली की ओर बढेगी। इस दौरान यह औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा और पलवल से होकर गुजरेगी। यह रोड शो राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य की 15 से अधिक लोकसभा सीटों में किया जाएगा।

पार्टी की राजनीतिक दिग्गजों समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद और अजित सिंह के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करके उन्हें चुनौती देने की भी योजना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 21:31

comments powered by Disqus