Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 20:22
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद: आसाराम बापू की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। उनके एक पूर्व सेवादार ने तमाम खुलासे कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। पूर्व सेवादार अजय कुमार ने दावा किया है कि आसाराम बाबू की एक गुप्त कुटिया है जहां के बागीचे में आसाराम बापू `अर्धनग्न` हालत में महिलाओं के साथ स्वीमिंग पूल में स्नान करते थे।
आसाराम के अहमदाबाद आश्रम के पूर्व सेवादार अजय कुमार ने खुलासा किया है उन्होंने आसाराम को एक बार महिलाओं के साथ स्विमिंग पूल में नहाते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि यह घटना अहदाबाद के मोटेरा आश्रम की है जहां वह काम करते थे।
अजय कुमार ने बताया कि मोटेरा आश्रम में लग्जरी शांति कुटिया है जिसकी जानकारी काफी कम लोगों को है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्विमिंग पूल है जहां पर आसाराम अपनी विशेष महिला श्रद्धालुओं के साथ आराम करते थे।
उन्होंने आसाराम के बेटे नारायाण साई पर भी गंभीर आरोप जड़े और कहा कि उन्होंने नारायण साई को एक लड़की के साथ दुष्कर्म करते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि आसाराम बापू के खिलाफ जो भी आवाज उठाने की कोशिश करता है उसकी आवाज दबा दी जाती है।
गौर हो कि आसाराम अभी जोधपुर जेल में नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद है। हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज की है।
First Published: Thursday, October 3, 2013, 20:22