Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 23:52
नई दिल्ली : मुंबई की आदर्श आवासीय सोसाइटी में फ्लैट की खरीद से जुड़ी बेनामी संपत्ति के मामले में सीबीआई ने आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को नामजद नहीं किया। सीबीआई ने 23 पूंजीदाताओं के खिलाफ अनुपूरक आरोप-पत्र दाखिल किया जिसमें संचेती ग्रुप के अलावा 22 सह-साजिशकर्ता शामिल हैं और इनमें आवासीय सोसाइटी के सदस्य भी हैं ।
आदर्श सोसाइटी के 103 फ्लैटों में से 33 बेनामी संपत्तियों में लेन-देन के जरिए एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने के पहलू पर भी सीबीआई जांच कर रही थी। इस मामले की जांच बेनामी लेन-देन रोकथाम कानून के तहत की गयी। महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त एक जांच आयोग ने कहा था कि फ्लैटों की खरीद के 22 मामले बेनामी पाए गए हैं।
सीबीआई ने इस मामले में चव्हाण को नामजद नहीं किया है। आदर्श सोसाइटी घोटाला सामने आने के बाद चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सीबीआई की दलील है कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित किया जा सके कि फ्लैटों की खरीद और पैसों के लेन-देन से चव्हाण के तार जुड़े हैं। एजेंसी ने कहा कि इस मामले में उनकी संलिप्तता साबित करने का कोई सबूत नहीं है।
ऐसे आरोप लगाए जा रहे थे कि सोसाइटी को फायदा दिलाने के बदले चव्हाण के दो रिश्तेदारों को फ्लैट आवंटित किए गए। बेनामी संपत्तियों की जांच के मामले में चव्हाण को नामजद न करने के सीबीआई के फैसले से उन्हें काफी राहत मिल सकती है। चव्हाण को महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मिला है।
सह-साजिशकर्ताओं में मेजर जनरल (सेवानिवृत) टीके कौल का भी नाम है। आरोपी बनाए गए के एल गिडवानी और लेफ्टिनेंट कर्नल अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला बंद कर दिया गया क्योंकि दोनों की मृत्यु हो चुकी है। सीबीआई ने इस मामले में कुछ अन्य नेताओं और व्यापारियों की भूमिका की भी जांच की।
आदर्श आवासीय सोसाइटी के निर्माण में बरती गयी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई चव्हाण एवं 22 अन्य के खिलाफ पहले ही आरोप-पत्र दायर कर चुकी है। सीबीआई ने चव्हाण पर आरोप लगाया है कि अपने रिश्तेदारों को दो फ्लैट आवंटित करने की एवज में चव्हाण ने आदर्श सोसाइटी के लिए अतिरिक्त फ्लोर स्पेस इंडेक्स को मंजूरी दी।
बहरहाल, महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन से चव्हाण पर मुकदमे की मंजूरी न मिलने के कारण अब सीबीआई आरोप-पत्र से उनका नाम हटवाने की कोशिश में है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 23:52