बदायूं रेप-मर्डर केस: पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची मायावती, अखिलेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

बदायूं रेप-मर्डर केस: पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची मायावती, अखिलेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

बदायूं रेप-मर्डर केस: पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची मायावती, अखिलेश सरकार के खिलाफ नारेबाजीज़ी मीडिया ब्यूरो/रामानुज सिंह
नई दिल्ली: बसपा अध्यक्ष मायावती आज पीड़ित परिवारों से मिलने बदायूं पहुंची। बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों की बलात्कार के बाद फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी गई थी। बदायूं में अखिलेश सरकार के खिलाफ गुस्साए लोगों ने नारेबाजी की।

पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची बसपा सुप्रिमो मायावती के लिए बदायूं में बनाए गए हेलिपैड की सफाई बच्चों से कराई गई। सूत्रों ने बताया कि बसपा कार्यकर्ताओं ने हैलिपैड की सफाई बच्चों कराई। यह बच्चे पीड़ित के गांव के हैं। प्रशासन ने हेलिपैड बच्चों से साफ कराने का आरोप बसपा कार्यकर्ताओं पर लगाया। जबकि बसपा का कहना है कि हेलिपैड साफ करने का काम प्रशासन का है।

मायावती से पहले आज बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने पीड़ित परिवारों से कटरा सादतगंज गांव में मुलाकात की और कहा, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी।

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सीबीआई जांच की परिजन की मांग से सहमति जाहिर करते हुए कहा कि महिला की इज्जत की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती और पीड़ितों को न्याय दिया जाना चाहिए। जबकि मायावती उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

राहुल के पीड़ित परिवारों से मिलने के कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजन की मांग को मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।

यूपी सरकार ने बदायूं में पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था, लेकिन पीड़ित परिवारों ने मुआवजा को ठुकरा दिया। बदायूं हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

गौरतलब है कि बदायूं के कटरा सादतगंज गांव में मंगलवार की रात को दो किशोरियों की सामूहिक बलात्कार के बाद एक बाग में फांसी पर चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी।

First Published: Sunday, June 1, 2014, 09:52

comments powered by Disqus