Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 15:07
नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अयोध्या में प्रस्तावित संकल्प सभा पर प्रतिबंध को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक करार दिया है।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पार्टी के पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि अखिलेश यादव की सरकार वोट बैंक की राजनीति के आधार पर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को विहिप की संकल्प सभा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। सभा 18 अक्टूबर को होने वाली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभा पर सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध लगाया गया है।
सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। यह पूरी तरह वोट बैंक की राजनीति से किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के प्रमुख अल्पसंख्यक समुदाय का तुष्टीकरण करना है। भाजपा नेता ने कहा कि किसी भी संगठन को शांतिपूर्वक धार्मिक कार्यक्रम करने का अधिकार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 15:07