Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 23:26
नई दिल्ली : थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन मुद्दों से विस्तार से अवगत कराएंगे जिनसे थलसेना जूझ रही है। इन मुद्दों में अहम हथियार प्रणालियों की कमी भी शामिल है। जनरल सिंह को इस बाबत कल ही प्रस्तुति देनी थी पर केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मृत्यु के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
थलसेना अधिकारियों ने बताया कि थलसेना प्रमुख और प्रधानमंत्री की मुलाकात इस हफ्ते या अगले हफ्ते की शुरुआत में हो सकती है। बीते 26 मई को मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद जनरल सिंह ने उनसे करीब 15 मिनट के लिए मुलाकात की थी और देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विस्तृत प्रस्तुतिकरण के दौरान थलसेना प्रमुख चीन और पाकिस्तान से सटी सीमा के पास की स्थिति के अलावा जम्मू-कश्मीर एवं पूर्वोत्तर में उग्रवाद की स्थिति की जानकारी दे सकते हैं।
जनरल सिंह थलसेना की जरूरतों की तरफ भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कर सकते हैं। थलसेना को तोपों की सख्त जरूरत है और उसे सियाचिन ग्लेशियर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में सैनिकों एवं चौकियों को बनाए रखने के लिए नए हल्के हेलीकॉप्टर भी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 23:26