अमित शाह के बयान के बचाव में उतरी भाजपा

अमित शाह के बयान के बचाव में उतरी भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा ने आज अमित शाह के विवादित ‘बदला लेने और इज्जत बचाने’ संबंधी बयान का आज बचाव करते हुए कहा कि वह देश के मूड को बयां कर रहे थे। पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विवाद में घसीटने का प्रयास किया और दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम से की गई उनकी अपील का जिक्र करते हुए कहा कि चुनावों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास ‘तथाकथित धर्मनिरपेक्ष’ पार्टी ने पहले किया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘अमित शाह ने लोगों को भाजपा और मोदी के पक्ष में मतदान करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि जब आप भाजपा को वोट देंगे तो दिल्ली में मोदी सरकार बनेगी और सपा उत्तरप्रदेश में अपने आप गिर जाएगी।’ सीतारमण ने कहा, `अखिलेश यादव भी जाति के आधार पर वोट मांगते सुने गए हैं।’ शाह ने कथित तौर पर हाल में कहा, ‘यह चुनाव उस सरकार को मतदान के द्वारा बाहर करने का है जिसने उन लोगों को मुआवजे दिए जिन्होंने जाटों को मारा। यह मतदान बदले और इज्जत की रक्षा के लिए है।’

शाह के बयान में कुछ गलत न देखने की बात कहते हुए भाजपा उपाध्यक्ष और पार्टी का मुस्लिम चेहरा मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां लोगों का अपमान किया। यह हिंदुओं और मुसलमानों का सवाल नहीं है। वह लोग जो वहां धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़कर गए थे उन्होंने पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने की बजाय उनके जख्मों पर नमक छिड़का। इस अपमान का बदला लिया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 5, 2014, 15:57

comments powered by Disqus