झूठे आरोप मढ़ने वाले राहुल देश से माफी मांगें: बीजेपी

झूठे आरोप मढ़ने वाले राहुल देश से माफी मांगें: बीजेपी

झूठे आरोप मढ़ने वाले राहुल देश से माफी मांगें: बीजेपी नई दिल्ली : मुजफ्फरनगर के दंगा पीडि़तों के साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा संपर्क नहीं साधने के गृह मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बाद भाजपा ने आज कहा कि ऐसा ‘झूठा’ आरोप लगाने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने आचरण को स्पष्ट करना चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़केर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राहुल के गढे गये उस झूठ का पर्दाफाश हो गया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुजफ्फरनगर के दंगा पीडितों के साथ आईएसआई संपर्क साध रही है और वह प्रयास कर रहे हैं कि ये युवक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के जाल में न फंसने पाएं।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में कल एक प्रश्न के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा था कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है जिसमें यह पता चले कि आईएसआई ने उन अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित परिवारों के युवाओं से संपर्क किया था जो मुजफ्फरनगर में हाल में हुए सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित हुए थे।

जावड़ेकर ने कहा कि गृह मंत्रालय के इस स्पष्टीकरण से राहुल के दो दो झूठों का पर्दाफाश हुआ है। एक तो यह कि मुजफ्फरनगर के दंगा पीडित युवकों से आईएसआई संपर्क कर रही थी और दूसरा ये कि वह इन युवकों को आईएसआई से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आईएसआई ऐसा कर ही नहीं थी तो कांग्रेस उपाध्यक्ष का ये दावा भी अपने आप गलत साबित हो जाता है कि वह इन युवकों को आईएसआई के प्रभाव में आने से रोकने का प्रयास कर रहे थे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब ये जरूरी हो गया है कि राहुल देश और मीडिया को स्पष्ट करें कि वह इस तरह के झूठ पर क्यों उतर आए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 6, 2014, 16:35

comments powered by Disqus