मोदी-पवार की मुलाकात से भाजपा का इनकार

मोदी-पवार की मुलाकात से भाजपा का इनकार

मोदी-पवार की मुलाकात से भाजपा का इनकारनई दिल्ली : भाजपा ने आज इन खबरों का खंडन किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बीच लोकसभा चुनावों को लेकर कोई मुलाकात हुई है। उसने कहा कि राकांपा से चुनावी गठबंधन को लेकर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है।

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, ‘जहां तक मेरी जानकारी है, दोनों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है।’ इस प्रश्न पर कि पवार-मोदी स्तर पर ना सही, क्या राकांपा के साथ लोकसभा चुनावों के संदर्भ में किसी तरह की आपसी समझ बनाने या गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा हुई है, सिंह ने कहा, ‘राकांपा के साथ गठजोड़ को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।’ राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने लोकसभा चुनावों के संदर्भ में आज यह कह कर अटकलों का बाजार गरम किया कि उनकी पार्टी के लिए ‘सभी विकल्प खुले हैं।’

उधर, शरद पवार ने मोदी से उनके मिलने की खबरों का खंडन किया। इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया, ‘नरेन्द्र मोदी से 17 जनवरी को दिल्ली में मेरी मुलाकात होने संबंधी एक अखबार में छपी खबर पूरी तरह शरारतपूर्ण, आधारहीन और झूठी है।’ प्रफुल्ल पटेल ने कांग्रेस और राकांपा के बीच संबंधों में कुछ खटास का संकेत देने वाले बयान में आज कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस की ओर से बातचीत को टालने से उनकी पार्टी का संयम टूट रहा है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव करीब हैं और राजनीतिक दलों को स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है। सभी राजनीतिक दलों के विकल्प खुले हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 21:53

comments powered by Disqus