Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 11:20
भुवनेश्वर : भाजपा ने ओड़िशा की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर आरोप लगाया कि वह 11 फरवरी को उसके प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के लिए मैदान नहीं दे रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बी बी हरिचंद्रन ने आरोप लगाया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार ओछी राजनीति कर रही है। डर और घबराहट के कारण बीजद ऐसा कर रही है।
भाजपा नेता समीर मोहंती ने कहा, यूं तो हमने 26 दिसंबर को ही स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग को अनुरोध किया था कि हमें मोदी की रैली के लिए कैपिटल हाई स्कूल का मैदान दें पर विभाग ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है। मोहंती ने कहा कि पार्टी ने वह मैदान इसलिए मांगा है क्योंकि रैली में करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है। दो अन्य बड़े मैदान- जनता मैदान और एक्जीबिशन मैदान भी 11 फरवरी को खाली नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 11:20