Last Updated: Monday, April 9, 2012, 12:54
अगवा किए गए बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक झिना हिकाका और इतालवी नागरिक पाओलो बोसुस्को की रिहाई के लिए माओवादियों की ओर से तय अंतिम समयसीमा कल खत्म होने जा रही है, लेकिन दोनों माओवादी संगठनों की ओर से नयी शर्त रखे जाने से रिहाई पर असमंजस की स्थिति कायम हो गयी है।