Last Updated: Sunday, October 20, 2013, 17:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शीला दीक्षित के मुकाबले में भाजपा से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा विजय गोयल या डॉ. हर्षवर्धन, इसका फैसला संभवत: आज हो जाएगा। अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में आज पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है जिसमें पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।
मालूम हो कि दिल्ली भाजपा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर घमासान मचा हुआ है। प्रदेशाध्यक्ष विजय गोयल ने पार्टी नेताओं से साफ कहा है कि अगर डॉ. हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तो वह पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे। दरअसल विजय गोयल उस रिपोर्ट के बाद डैमेज कंट्रोल मोड में आ गए कि भाजपा हर्षवर्धन को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने जा रही है।
गोयल ने आक्रामक रूख अपनाते हुए तीन दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी जिसमें कहा था कि ओपिनियन पोल में मुझे शीला दीक्षित के खिलाफ प्रोजेक्ट किया गया है। ओपिनियन पोल के नतीजों को देखें तो मेरी पार्टी आगे है। वह नंबर वन पर है। गोयल ने बताया कि उन्होंने सभी ओपिनियन पोल के नतीजों की जानकारी प्रभारी नितिन गडकरी को दी है। सीएम पद के उम्मीदवार का फैसला जनता, पार्टी और ओपिनयन पोल से तय होना चाहिए। संसदीय बोर्ड जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर ही फैसला लेगा। कुछ पार्टी नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री पद के लिए हर्षवर्धन सही उम्मीदवार हैं। उनकी छवि साफ सुथरी है।
First Published: Sunday, October 20, 2013, 10:35