Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 20:52

नई दिल्ली : पाकिस्तान के गृह मंत्री द्वारा नरेन्द्र मोदी की आलोचना किए जाने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने की बजाय पड़ोसी देश को अपनी चाल सुधारनी चाहिए और भारत के साथ वह जो आचरण कर रहा है वह नहीं चलेगा।
भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के आरोपी दाउद इब्राहिम को लेकर की गई मोदी की टिप्पणी पर पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि मोदी ने पाकिस्तान पर कोई प्रहार नहीं किया है। उन्होंने तो केवल सुशील कुमार शिंदे के उस बयान पर टिप्पणी की थी जिसमें गृह मंत्री ने कहा था कि दाउद को भारत लाने के लिए अमेरिका की एफबीआई और अन्य खुफिया एजेंसियों से बात की जा रही है।
लेखी के अनुसार मोदी ने कहा था कि चुनाव के समय शिंदे को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थीं और उन्हें दाउद को देश में वापस लाकर ही कोई बयान देना चाहिए था। भाजपा प्रवक्ता ने खान के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया है कि मोदी क्षेत्र की शांति को अस्थिर कर रहे हैं और पाकिस्तान तथा मुसलमानों से दुश्मनी कर रहे हैं।
लेखी ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पाकिस्तान क्या मुसलमानों का ठेकेदार है, जबकि वहां सुन्नी शिया संघर्ष में आए दिन सैकड़ों मुसलमान मारे जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान है जो आतंकवादी गतिविधियों और भारतीय सैनिकों के सिर कलम करने जैसे गतिविधियों से क्षेत्र में अस्थिरिता फैलाने का प्रयास कर रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने पाकिस्तान को आगाह किया कि वह अपनी चाल को सुधारे और वह भारत के साथ जो आचरण अपनाए हुए है वह काम आने वाला नहीं है। लेखी ने पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा है कि दाउद को लाने के लिए भारत कमांडो नहीं भेज सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान और पूर्व दोनों गृह मंत्री गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया कि जब मुख्य विपक्षी दल के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अपने देश की आंतरिक कार्यप्रणाली के बारे में कोई टिप्पणी कर रहे हैं तो इससे पाकिस्तान कैसे प्रभावित होता है और उस पर वहां के गृह मंत्री के टिप्पणी करने का क्या मतलब है।
खान ने कहा है कि जो लोग ये बयान दे रहे हैं कि दाउद पाकिस्तान में है और उसे वहां की धरती से लाया जाएगा, उन्हें यह समझना चाहिए कि न तो पाकिस्तान कमजोर देश है और न ही वह ऐसी धमकियों से डरने वाला है और न ही वह ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयानों से प्रभावित होगा।
लेखी ने कहा कि निसार अली खान जो कि पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं, ऐसी बातें कह कर इस बात को क्या स्वीकार कर रहे हैं कि दाउद पाकिस्तान में हैं? उन्होंने कहा कि भारत में इन दिनों चुनाव चल रहे हैं और सत्तारूढ़ दल तथा मुख्य विपक्षी दल के बीच अंदरूनी मामलों और नीतियों को लेकर वाद विवाद चल रहा है तथा ऐसे में किसी अन्य देश को उसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है।
भाजपा ने कहा, ‘भारत किसी अन्य देश के चुनावी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करता है और उम्मीद करता है कोई दूसरा देश भी भारत के मामले में ऐसा नहीं करे।` (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 20:52